
हाथरस 25 जनवरी । हिंदू सम्मेलन के जनजागरण अभियान के तहत आज ग्राम पंचायत भोपतपुर से ग्राम पंचायत गगचौली तक एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ जिला प्रचारक जय किशोर, रवि जोशी और प्रेमशंकर द्वारा फीता काटकर किया गया। रैली में प्रमुख रूप से दिनेश, नवीन प्रधान, राजीत चौधरी, पुष्पेंद्र पाठक, बंटू सिंह, दिनेश एडवोकेट, राहुल, संजय परमार, अंकुर, ध्रुव, नानक चंद पचौरी, पुष्पेंद्र प्रधान, मनोज सिंह, गुड्डू प्रधान, कन्हैया प्रधान, अभिषेक, मुकेश वकील और कार्यक्रम संयोजक गौरव प्रधान गंगचोली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने जानकारी दी कि आगामी 1 फरवरी को दोपहर 12 बजे से जलालपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का वार्ष्णेय कार्यक्रम शीतगृह लाडपुर में आयोजित होगा।












