Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 13 अक्टूबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दीपावली, भैयादूज और छठ पर्वों पर प्रदेशवासियों की सुरक्षित और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। 18 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक प्रोत्साहन अवधि घोषित की गई है। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि दिल्ली से पूर्वांचल तक लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर सहित प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त बस सेवा चलाई जाएगी। इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ और इटावा के लिए भी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी निगम बसें इस अवधि में शत-प्रतिशत ऑनरोड रहेंगी और किसी भी दशा में अनफिट बस का संचालन नहीं होगा। बस स्टेशनों पर सफाई, पीने का पानी, बैठने की सुविधा, डिजिटल समय सारिणी और सहायता केंद्र भी उपलब्ध होंगे। साथ ही प्रोत्साहन अवधि में चालकों, परिचालकों और कर्मचारियों को विशेष आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा। 12 दिन ड्यूटी करने वाले चालकों को 4800 रुपए और 13 दिन लगातार ड्यूटी करने पर 5850 रुपए प्रोत्साहन राशि मिलेगी। परिवहन मंत्री ने कहा कि सभी चालकों और परिचालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट अनिवार्य होगा, ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page