
लखनऊ 15 नवंबर । स्वास्थ्य विभाग ने हार्ट अटैक के मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और प्रमुख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टेनेक्टेप्लाज और स्ट्रेप्टोकाइनेज इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध रहेंगे। बाजार में इन इंजेक्शनों की कीमत 40 से 50 हजार रुपये तक होती है, लेकिन मरीजों को यह पूरी तरह मुफ्त में दिए जाएंगे। अक्सर हार्ट अटैक के बाद मरीजों को कार्डियोलॉजी विभाग तक पहुंचने में देर हो जाती है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है। ऐसे में अस्पताल पहुंचते ही यह इंजेक्शन लगाने से ब्लड क्लॉट बनने की संभावना काफी कम हो जाती है और मरीज की जान बचाने की संभावना बढ़ जाती है। पहले चरण में यह इंजेक्शन केजीएमयू, लोहिया संस्थान, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सैफई, एएमयू और एमएलएन मेडिकल कॉलेज सहित कुछ जिला अस्पतालों में उपलब्ध कराया गया था। अब इसके लाभ को देखते हुए इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रतनपाल सुमन ने बताया कि सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. पवन अरुण ने बताया कि जिला अस्पतालों और अधिक मरीज वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा शुरू की जा रही है तथा इमरजेंसी चिकित्सकों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है।









