Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 23 फरवरी । कस्बे से सटे गांव शेरपुर के धावक ओमवीर सिंह ने दिल्ली अपोलो टायर न्यू दिल्ली मैराथन में गोल्ड मेडल के साथ प्रथम स्थान हासिल कर परिवार, क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्थानीय युवाओं ने फाइव स्टार मैरिज होम में उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ओमवीर सिंह लगातार एथलीट के रूप में कामयाबी पा रहा है। अब तक यह युवा कई जिला और राज्य स्तरीय मैराथन में अपनी प्रतिभा का लोहा बनवा चुका है लेकिन इसे अफसोस है कि प्रतिभाएं संसाधनों के अभाव में दम तोड़ रही है।ओमवीर सिंह के पिता मजदूर थे, जो कि साल 7 जनवरी 2017 में गुजर चुके हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से एथलेटिक्स में अपना मुकाम बनाया है। वह इस खेल में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। उनका सपना 2028 ओलंपिक में अपनी प्रतिभा दिखाने का है। ओमवीर सिंह ने बताया कि अब तक वह एयरटेल की ओर से दिल्ली में आयोजित 21 किलोमीटर मैराथन यूनिवर्सिटी द्वारा गुड़गांव में आयोजित मैराथन, यमुना क्वार्टर मैराथन, दिल्ली वर्ल्ड 10 किलोमीटर रन करनाल में, मिनिमम सिटी गुड़गांव में हाफ मैराथन, टाटा स्टील कोलकाता की हाफ मैराथन, हाफ मैराथन दिल्ली में 10 किलोमीटर मैराथन, इब फेडरेशन के द्वारा आयोजित डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से हिसार मेरठ में हुई फाउंडेशन ग्रुप 2017 में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। वह अब तक दर्जनों गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। वह अमृतसर में जिला ओलंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से भी खेल चुके हैं और 2022 मैराथन में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा अक्टूबर में आयोजित गोवा में 2022 में उन्होंने उसमें भी हिस्सा लिया। उसमें भी उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। टीसीएस वर्ल्ड 10 किलोमीटर बंगलौर मैराथन 27 अप्रैल को होने वाली है। ओमवीर उसकी तैयारी में जुट गए हैं। ओमवीर सिंह ने बताया कि अब तक 100 से ज्यादा बच्चों को तैयार करके आर्मी, एयरफोर्स, नेवी, एसएससी, पुलिस में सिलेक्शन दिला चुके हैं। एक दुविधा का विषय है कि हमारे सादाबाद क्षेत्र में कोई भी स्टेडियम नहीं है। इससे हमारे क्षेत्र की प्रतिभा जमीनी स्तर पर दबी हुई हैं। स्टेडियम हो तो क्षेत्र की प्रतिभा क्षेत्र, प्रदेश, देश का नाम रोशन करेंगे। स्वागत में सुरेश गौतम, प्रवक्ता धर्मवीर सिंह, महेंद्र सिंह, मुकेश कुमार प्रधान रसीदपुर, अजरूद्दीन, पप्पन सिंह, महाकाल सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी व प्रिया पाल, बिट्टू, धर्मवीर फौजी, विकास चौधरी, विवेक गौतम, गौरव बधोतिया, राहुल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page