सादाबाद (सहपऊ) 02 फरवरी । क्षेत्र के जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए रविवार को एक बार फिर भाकियू टीकैत ग्रुप ने धरना प्रदर्शन किया । रविवार को भाकियू के धरना प्रदर्शन के साथ क्षेत्र में यह झूठी अफवाह फैल गई कि किसान एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के रेल रोकने की तैयारी के साथ आ रहे हैं । इस अफवाह से रविवार सुबह से जलेसर रोड रेलवे स्टेशन पुलिस छावनी में तब्दील हो गया । रविवार सुबह ही स्थानीय पुलिस के साथ जिले के अन्य थानों की पुलिस एवं आरपीएफ ,जीआरपी ने डेरा डाल दिया । आरपीएफ के सीओ के साथ सादाबाद सीओ हिमांशु माथुर,एसडीएम संजय कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म के अलावा रेलवे लाइनों पर नजर रखे हुए थी।
इस धरना प्रदर्शन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष ओपी कमान्डो के साथ प्रदेश प्रवक्ता गजेन्द्र सिंह परिहार एवं जिलाध्यक्ष सत्यदेव पाठक, जिलाउपाध्यक्ष मंगलेश यादव, तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह वर्मा आदि ने किसानों को बताया कि वह पहले कई बार कोरोना काल में इस स्टेशन पर बंद की गई मूरी, कटिहार एक्सप्रेस के ठहराव के साथ बरेली यात्री गाड़ी को पुन: शुरू करने के संबंध में डीएम-एसडीएम एवं रेलवे विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं । यह उनका अंतिम ज्ञापन एवं शांतिपूर्वक धरना है । इस स्टेशन से लगभग 150 गांव जुड़े हुए हैं। इन गांव के वाशिंदों को इस स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेने नहीं रुकने काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनका कहना था कि यदि पन्द्रह फरवरी तक इस स्टेशन पर पहले रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को पुन: ठहराव नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा । यह चेतावानी देते हुए भाकियू के पदोधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक एवं एसडीएम को प्रधानमंत्री एवं डीआरएम प्रयागराज के नाम ज्ञापन दिया । ज्ञापन लेने के बाद दोनों अधिकारियों ने भाकियू के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह उनकी समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराऐंगे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पहले दिए गए ज्ञापन भी उच्चाधिकारियों को भेज दिए गए हैं और उन पर शीघ्र ही निर्णय लिये जाने का आश्वासन दिया है।