Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 13 मार्च । ‍‍आज शहर के घंटाघर बेनीगंज स्थित गली जोगियान के मन्दिर श्री लक्ष्मी नारायण जी में बड़ी ही धूमधाम से लड्डुओं की होली मनाई गई, जिसमें भक्तो का भक्तिभाव व समर्पण ठाकुरजी श्री लक्ष्मीनारायणजी के प्रति देखते ही मन को हर्षित करता है, जिससे होली के हरियाले नर-नारी की उपस्थिति में होली मिलन समारोह के अन्तर्गत चका-चक लड्डुओं की बरसात हरि ईच्छा तक देर रात तक निरन्तर जारी रही। आज सुबह 7 बजे ठाकुर श्री लक्ष्मीनारायणजी का अभिषेक हुआ।

मन्दिर प्रांगण में होने वाले आगामी कार्यक्रम

  • कल दिनांक 14 मार्च की सुबह 9 बजे से रंग – गुलाल की लठमार होली मनाई जायेगी।
  • दिनांक 16 मार्च द्वितीया रविवार को शाम ठाकुर जी का ठंडाई का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page