
हाथरस 13 दिसंबर । थाना चन्दपा पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत तिरूपति मैरिज होम, केवलगढ़ी से हुई चोरी की घटना का मात्र 24 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुए दो आरोपियों एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। पुलिस के कब्जे/निशादेही से चोरी की एक बंद सूटकेस, एक कमरबंद सफेद धातु, एक जोड़ी बिछिया मय अंगूठा सफेद धातु, एक जोड़ी कुंडल पीली धातु तथा 5320 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02 दिसंबर 2025 को वादी योगेश शर्मा पुत्र रमेश चन्द्र शर्मा निवासी एहन थाना हाथरस जंक्शन द्वारा थाना चन्दपा पर सूचना दी गई कि दिनांक 12 दिसंबर 2025 को तिरूपति मैरिज होम, केवलगढ़ी में अज्ञात चोर द्वारा उनके सूटकेस से आभूषण व नगदी चोरी कर ली गई है। वादी की तहरीर के आधार पर थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चन्दपा को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके क्रम में गठित पुलिस टीमों द्वारा ग्राउंड इंटेलिजेंस, तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य सूचनाओं के आधार पर अथक प्रयास करते हुए दिनांक 13 दिसंबर 2025 को घटना में संलिप्त दो आरोपियों एवं एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चन्द्रमोहन उर्फ चंदा पुत्र रामप्रकाश तथा शिवम उर्फ भूरा पुत्र शिशुपाल, दोनों निवासी ग्राम केवलगढ़ी थाना चन्दपा जनपद हाथरस के रूप में हुई है, जबकि एक बाल अपचारी भी हिरासत में लिया गया है। बरामदगी के आधार पर थाना चन्दपा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 272/2025 धारा 305(ए) बीएनएस में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सफलता में प्रभारी निरीक्षक श्री श्याम सिंह सहित थाना चन्दपा पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।














