
लखनऊ 05 नवंबर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की बोर्ड परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ आगामी 18 फरवरी 2026 से शुरू होकर 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षाएँ दो पालियों में सम्पन्न होंगी। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा के पहले दिन हाईस्कूल और इंटर दोनों में हिंदी विषय की परीक्षा कराई जाएगी। प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। इस वर्ष सभी परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक सिस्टम वाली चार अलमारियाँ प्रारंभ से ही अनिवार्य रूप से रखी जाएँगी। पिछले वर्ष केवल तीन अलमारियों की व्यवस्था थी, लेकिन अतिरिक्त प्रश्नपत्रों हेतु बाद में एक और अलमारी की जरूरत महसूस की गई थी। इसलिए इस बार चौथी अलमारी भी पहले से उपलब्ध करानी होगी, जिसमें अतिरिक्त प्रश्नपत्र सुरक्षित रखे जाएंगे।












