Hamara Hathras

15/06/2024 6:49 am

Latest News

हाथरस 22 मई । शहर की गणेश सिटी कॉलोनी निवासी एक युवक ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ पैदल व्यक्ति ने लूट की घटना को अंजाम दिया है, जबकि वह खुद स्कूटी पर सवार था। लूट की सूचना मिलने पर तुरंत की पुलिस मौके पर पहुंच गई। यहां पर मिले युवक से पुलिस ने पूछताछ की, वहीं स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस गिजरौली स्थित ट्रेक्टर की एजेंसी पर सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग को देखने पहुंची। जिसमें कोई बदमाश वहां से जाने हुए नजर नहीं आया।  युवक से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वह एकदम से बोल पड़ा कि उसके पास घर के डेढ़ लाख रुपए रखे हुए थे, वह पैसे उससे खर्च हो गए। अब परिवार के लोगों से डर कर उसने अपने साथ लूट की झूठी कहानी बनाई और पुलिस को सूचना दे दी। युवक के परिवार के लोग भी कोतवाली पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts