
सादाबाद 19 जनवरी । क्षेत्र के कजरौठी गांव में दूध के रुपयों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस संघर्ष में पिता-पुत्र सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई। विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन स्थानीय लोगों के बीच-बचाव करने से पहले ही कई लोग घायल हो चुके थे। पुलिस के अनुसार, मारपीट में ग्राम जंगला निवासी रोहतास पुत्र कालीचरन, संतोष पुत्र कालीचरन और कालीचरन घायल हुए हैं। इनके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद में चिकित्सकों ने परीक्षण कर इलाज किया और उनका मेडिकल कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों का उपचार जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तहरीर मिलने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।

















