Hamara Hathras

Latest News

सादाबाद 18 जनवरी । क्षेत्र के गांव नगला गूलर गांव में 10 फुट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मचा गया। किसान अपने खेतों में पानी लगा रहे थे, तभी उनकी नजर नहर किनारे पटरी पर धूप सेंक रहे अजगर पर पड़ी। किसान ने तुरंत ग्रामीणों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने डायल 112 और वन विभाग को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर डायल 112 और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा और अपने कब्जे में ले लिया। वन दरोगा गंभीर चौधरी ने बताया कि नगला गूलर में लगभग 10 फुट लंबा अजगर निकला है। वन दरोगा चौधरी ने यह भी बताया कि इन दिनों क्षेत्र में अजगर निकलने की सूचनाएं अक्सर मिलती रहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि अजगर जहरीला नहीं होता, लेकिन फिर भी ग्रामीणों को इससे बचकर रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे किसी भी जीव के दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें। पकड़े गए अजगर को बाद में आगरा की कीटम झील भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page