
हाथरस 13 दिसंबर । शासन के निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एमडीटीबी हॉस्पिटल परिसर में वृहद गोदनामा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी पीएन दीक्षित ने की, जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव राय के दिशा-निर्देशन में यह आयोजन प्रातः 11 बजे से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, आईएमए चिकित्सकों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा वर्तमान में उपचाराधीन कुल 120 टीबी मरीजों को उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ पुष्टाहार प्रदान कर गोद लिया गया। गोदनामा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक टीबी मरीज को पोषण किट प्रदान की गई, जिसमें मूंगफली, भुना चना, गुड़, गजक, सोयाबीन वरी, दाल, दलिया तथा न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट (बॉर्नवीटा आदि) शामिल रहे। जनपद में वर्तमान में कुल 5500 क्षय रोगी पंजीकृत हैं, जिनमें से अब तक 4943 रोगियों को पोषण पोटली प्रदान कर गोद लिया जा चुका है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में सांसद प्रतिनिधि राजेश सिंह गुड्डू, जिलाध्यक्ष भाजपा प्रेम सिंह कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा विपिन लुहाड़िया, मुदित भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आईएमए की ओर से डॉ. प्रवीन शर्मा (अध्यक्ष), डॉ. अमित साहनी (सचिव), डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. एस.के. राजू, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. भरत यादव सहित अन्य चिकित्सकों ने सहभागिता की। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों तथा इनरव्हील क्लब हाथरस जागृति की पदाधिकारियों द्वारा भी मरीजों को सहर्ष गोद लिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रवीन कुमार भारती, जिला क्षय रोग अधिकारी, हाथरस द्वारा किया गया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, आईएमए एसोसिएशन एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का जनसहभागिता के लिए आभार व्यक्त करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में डॉ. सूर्यप्रकाश सिंह, डॉ. देवेन्द्र मोहन सक्सेना, डॉ. मधुर कुमार सहित एनटीईपी व एसएसके की टीम भी उपस्थित रही।














