
अलीगढ़ 15 नवंबर । आगरा रोड स्थित पावना इंटरनेशनल स्कूल के विशाल क्रीड़ा मैदान में डीपीएस अलीगढ़ और डीपीएस सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘दि डीपीएस नेशनल हैंडबॉल चैम्पियनशिप बॉयज-गर्ल्स ओपन 2025’ का भव्य शुभारंभ हुआ, जिसमें देशभर के डीपीएस संस्थानों से आई लगभग 25 टीमों के खिलाडियों ने जोश और ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर मार्चपास्ट, आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, स्कूली गीत और ध्वजारोहण के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आनंदेश्वर पांडेय, विशिष्ट अतिथि एएमयू के प्रोफेसर इकराम हुसैन और मंगलायतन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं पावना इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक केवीएसएम कृष्णा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस दौरान पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन, पावना ग्रुप की निदेशिका एवं डीपीएस की चेयरपर्सन प्रिया जैन, डीपीएस अलीगढ़ की प्रिंसिपल आरती झा, पावना इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या आरती निगम, डीपीएस सिविल लाइंस की प्रधानाचार्या सिमरन पृथ्वीराज साधवानी और प्रशासनिक अधिकारी ब्रजमोहन सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे, जिन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों और अभिभावकों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
उद्घाटन समारोह में डीपीएस अलीगढ़ की प्रिंसिपल आरती झा ने देशभर के डीपीएस स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं को खेल की शपथ दिलाते हुए खेल भावना, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के साथ खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के हर क्षेत्र में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीमवर्क को बढ़ाते हैं। चैंपियनशिप का आयोजन समन्वयक अरिंदम चक्रवर्ती के निर्देशन में किया जा रहा है, जिसमें पी. कीर्ति बैंकटेश, पावना फाउंडेशन के चीफ टेक्निकल एडवाइजर सुरेश नटराजन, सम्वेदना स्पर्श, सरबजीत सिंह और डीपीएस अलीगढ़ की टीम का विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि आनंदेश्वर पांडेय ने हैंडबॉल को एक तेज़, चुस्त और फिटनेस को बढ़ाने वाला खेल बताते हुए कहा कि यह खेल बच्चों की शारीरिक और मानसिक क्षमता को मजबूती प्रदान करता है। पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन ने कहा कि खेल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाते हैं और खिलाड़ियों को अपनी छिपी प्रतिभाओं को उभारने का अवसर देते हैं। वहीं एएमयू के प्रोफेसर इकराम हुसैन ने कहा कि यह नेशनल चैंपियनशिप युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करेगी और उनके सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।

प्रतियोगिता में डीपीएस बिजनौर, झांसी, आसनसोल, बोपल अहमदाबाद, गोमती नगर, हापुड़, हाथरस, मथुरा रोड, बैंगलोर ईस्ट, मेरठ, नवी मुंबई, आरके पुरम, बसंत कुंज, सिविल लाइंस और अलीगढ़ सहित देशभर के 25 डीपीएस स्कूलों की टीमें शामिल हुई हैं। सभी मैच डीपीएस मंगलायतन मंदिर ग्राउंड और पावना इंटरनेशनल स्कूल के अत्याधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे हैं। पावना इंटरनेशनल स्कूल के मैदान को विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलकियों से खूबसूरती के साथ सजाया गया, जिससे पूरा परिसर राष्ट्रीय एकता और खेल भावना का शानदार प्रतीक बन गया। शुरुआती मुकाबलों में डीपीएस झांसी ने डीपीएस नवी मुंबई को हराकर बढ़त बनाई, जबकि डीपीएस मेरठ ने बिजनौर पर जीत दर्ज की। डीपीएस वसंत कुंज ने डीपीएस अलीगढ़ को हराया और डीपीएस मथुरा रोड ने हापुड़ को पीछे छोड़ते हुए मैच जीता। इसी तरह डीपीएस मेरठ ने डीपीएस भोपाल के खिलाफ शानदार जीत हासिल की, बोपल ने अलीगढ़ को मात दी, आसनसोल ने डीपीएस सिविल लाइंस को हराया, वसंत कुंज ने आरके पुरम को पछाड़ा और बैंगलोर ईस्ट ने नवी मुंबई पर शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
इसके बाद खेले गए मैचों में डीपीएस हाथरस ने डीपीएस सिविल लाइंस को हराया, नवी मुंबई ने मथुरा रोड पर जीत हासिल की, आरके पुरम ने अलीगढ़ को मात दी और बोपल ने बिजनौर पर बढ़त बनाई। इसके अतिरिक्त सिविल लाइंस ने बिजनौर को हराया, हापुड़ ने आसनसोल पर जीत दर्ज की, बैंगलोर ईस्ट ने झांसी को मात दी और वसंत कुंज ने मथुरा रोड को हराते हुए अपनी विजयी लय कायम रखी। अंत में हुए मुकाबलों में आसनसोल ने बिजनौर को हराया तथा डीपीएस बोपल ने आरके पुरम के खिलाफ बढ़त बनाकर जीत दर्ज की। टूर्नामेंट के अगले दौरों में मुकाबले और अधिक रोमांचक होने की संभावना है, जिससे इस नेशनल चैंपियनशिप में उत्साह और ऊर्जा निरंतर बढ़ रही है।









