
हाथरस 18 जनवरी । क्षेत्र के गांव खेड़ा बरामई में करीब 11 बजे एक युवक के अपहरण की झूठी सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद मुरसान पुलिस सहित एसओजी ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। करीब एक घंटे के भीतर ही युवक अपने भाई व एक अन्य दोस्त के साथ गांव असरोई के पास नए हाइवे पर मिल गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। खेड़ा बरामई निवासी सपना पत्नी नवरत्न ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति नवरत्न गांव के पास मिट्टी लेने गई थी। उनके साथ गांव के भोली, उस्मान और बड़ा भाई गुलवीर भी थे। सपना का कहना है कि मिट्टी खोदने के दौरान वह अपने पति से कुछ दूरी पर थी। तभी चार बाइक पर सवार आठ लोग अचानक आए और नवरत्न को जबरन उठाकर इगलास के असरोई गांव की ओर ले गए। नवरत्न के भाई गुलवीर ने पुलिस को नवरत्न के अपहरण की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मुरसान पुलिस व सीओ अमित पाठक सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच में जुट गया। हालांकि, पुलिस को ज्यादा देर तक तलाश नहीं करनी पड़ी। करीब एक घंटे के भीतर ही नवरत्न अपने बड़े भाई गुलवीर और एक अन्य व्यक्ति के साथ गांव असरोई के निकट नए हाइवे पर मिल गया। नवरत्न ने बताया कि उसे चार बाइक सवार आठ लोग जबरन उठाकर ले गए थे और उसे नए हाइवे के पास छोड़ गए हैं। मुरसान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी ने बताया कि नवरत्न और अपहरण की सूचना देने वाला उसका भाई गुलवीर व एक दोस्त गांव असरोई के निकट नए हाइवे पर मिले हैं, मामले की पूरी जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।

















