Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 25 अक्टूबर । एक स्टूडेंट का करियर पथ उसके घर के अनुभवों और प्रभावों से शुरू होता है तथा अपने सपनों की नौकरी पाने के साथ ही समाप्त हो जाता है। आज के समय में प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने पसंद का विषय चुनकर और डिग्री हासिल कर एक अच्छी नौकरी पाना चाहता है लेकिन अधिकतर के पास कोई स्पष्ट योजना नहीं होती। छात्र-छात्राओं को इसी स्पष्ट योजना की जानकारी से अवगत कराने के लिए राजीव इंटरनेशनल स्कूल में उच्च शिक्षा संस्थानों के करियर मेले का आयोजन किया गया। करियर मेला-2025 के आयोजन पर राजीव इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या प्रिया मदान ने बताया कि अधिकांश विद्यार्थियों के लिए दसवीं कक्षा एक ऐसा मोड़ होती है, जहां से उनके भविष्य की असली दिशा तय होती है। इसके बाद उन्हें अपनी रुचि, योग्यता और आगे की पढ़ाई के अनुरूप विषयों का चयन करना होता है। अगला महत्वपूर्ण पड़ाव बारहवीं के बाद आता है, जब स्नातक स्तर पर करियर की नींव रखने वाला कोर्स चुनना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यही वह समय होता है जब छात्र-छात्राओं को उचित मार्गदर्शन की जरूरत होती है। प्राचार्या प्रिया मदान ने बताया कि सही मार्गदर्शन की कमी से भावी पीढ़ी ही नहीं अभिभावक भी परेशान होते हैं। उन्होंने बताया कि करियर मेला-2025 में छात्र-छात्राओं को जहां विभिन्न विषयों की गूढ़तम जानकारी मिली वहीं उन्हें सपनों को साकार करने का सही प्लेटफार्म भी मिला। इस करियर मेले में छात्र-छात्राओं ने देश के जाने-माने शिक्षा संस्थानों की शिक्षा प्रणाली समझने के साथ अपनी भावी योजनाओं का खाका खींचा। करियर मेले में मार्गदर्शन के साथ उनकी करियर के प्रति दुविधा भी दूर की गई। इस करियर मेले में वोक्सेन विश्वविद्यालय, बेनेट विश्वविद्यालय, शारदा विश्वविद्यालय, एमआईटी-डब्ल्यूपीयू, वीआईटी, महिंद्रा विश्वविद्यालय, एलाइंस विश्वविद्यालय, आरवी विश्वविद्यालय, अवंतिका विश्वविद्यालय, सिल्वर ऑक विश्वविद्यालय, विसलिंग वुड्स इंटरनेशनल चितकारा विश्वविद्यालय, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय, के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय, पी.पी. सवानी विश्वविद्यालय, इकोले इंटुइट लैब, आईआईएलएम विश्वविद्यालय, श्री अरविंदो विश्वविद्यालय, मेडिकैप्स विश्वविद्यालय, कर्णावती विश्वविद्यालय, मंगलायतन विश्वविद्यालय और जेपी इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जैसे शीर्ष संस्थाओं के प्रनिधियों ने छात्र-छात्राओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनकी करियर सम्बन्धी जिज्ञासा को शांत किया। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने करियर मेले की प्रशंसा की तथा कहा कि उचित मार्गदर्शन मिलने से छात्र-छात्राएं अपनी रुचि और क्षमताओं के अनुरूप करियर चुनते हैं, अधिक प्रेरित महसूस करते हैं तथा काम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दीर्घकालिक संतुष्टि प्राप्त करते हैं। संस्थान के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने कहा कि सही विषय चुनाव से भविष्य की अनिश्चितता का दबाव कम होता है और छात्र-छात्राएं वर्तमान अध्ययन पर बेहतर ध्यान केन्द्रित कर पाते हैं। इन सबसे हटकर वे अपनी ताकतों और कमजोरियों को भी जान पाते हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थियों को सही राह दिखाने व अभिभावकों को उलझनों से बचाने के लिए ऐसे आयोजन बहुत जरूरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page