
हाथरस 02 नवंबर । थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गोकुलधाम कॉलोनी में एक मासूम बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने जब बच्चे को हर जगह खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, गोकुलधाम कॉलोनी निवासी सोमेश चंद्र सैंगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका छोटा भतीजा आयुष सैंगर 31 अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे घर से शौच के लिए खेत की ओर गया था, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में काफी तलाश की, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। सूचना मिलते ही पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बच्चे की गतिविधियों का कोई सुराग मिल सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बच्चे को ढूंढ निकाला जाएगा।








