
हाथरस 02 नवंबर । थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर पांच लाख रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित को गेस्ट हाउस बनवाने का झांसा देकर अज्ञात बदमाशों ने रुद्राक्ष के खेल में जीत का लालच दिया और उससे लाखों रुपये ठग लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मिरगामई निवासी शेर सिंह ने बताया कि वह गोकुल धाम कॉलोनी, मेंडू रोड पर बिल्डिंग निर्माण का कार्य कर रहा था। इसी दौरान दो अज्ञात व्यक्ति आए और गेस्ट हाउस बनवाने की बात कहकर उनका संपर्क नंबर ले गए। तीन नवंबर को उन लोगों ने फोन कर शेर सिंह को सोखना रोड पर कार्य दिखाने के बहाने बुलाया। एक व्यक्ति ई-रिक्शा से उन्हें तालाब चौराहा के पास पुल के नीचे ले गया, जहां तीसरा व्यक्ति मिठाई का डिब्बा लेकर आया और शेर सिंह को मिठाई खिला दी। मिठाई खाते ही उन्हें चक्कर आने लगे और वे बेहोश हो गए। इसके बाद बदमाश उन्हें ई-रिक्शा से आगरा रोड स्थित एक होटल के कमरे नंबर 102 में ले गए, जहाँ एक और व्यक्ति मौजूद था। वहां शेर सिंह को कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई, जिसके बाद वह फिर बेहोश हो गए। कुछ समय बाद जब उन्हें होश आया तो वे मानसिक रूप से अस्थिर थे। इसी दौरान आरोपितों ने उन्हें “रुद्राक्ष का खेल” दिखाने का लालच दिया और कहा कि उन्होंने 20 लाख रुपये जीत लिए हैं, लेकिन इनाम पाने के लिए उन्हें पहले पांच लाख रुपये देने होंगे। आरोपियों ने शेर सिंह को पत्नी से पैसे मंगाने के लिए फोन करवाया। पत्नी ने घर में रखे एक लाख सत्तर हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवर लेकर ऋषभ जनसेवा केंद्र चौबे महादेव पहुंची। वहाँ जेवर गिरवी रखकर तीन लाख पच्चीस हजार रुपये और जुटाए गए। इसके बाद दो आरोपी शेर सिंह को ई-रिक्शा से जनसेवा केंद्र लेकर पहुंचे और फिर पत्नी द्वारा लाए गए कुल पाँच लाख रुपये तालाब चौराहा पर ले जाकर आरोपियों को दे दिए। इसके बाद बदमाश शेर सिंह को साथ लेकर आगरा रोड की ओर निकल गए और खंदौली के पास ताज एक्सप्रेसवे पर उसे छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन सुबह सात बजे जब शेर सिंह को पूरी तरह होश आया तो उन्होंने परिवार को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शेर सिंह ने आरोप लगाया कि अज्ञात बदमाशों ने नशीला पदार्थ पिलाकर छल और कपट के माध्यम से उनसे पाँच लाख रुपये ठग लिए। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने शेर सिंह की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।








