
हाथरस 17 फरवरी । नगर के आसपास व ग्रामीण अंचल में फरवरी मास के फाल्गुन मास में सब्जियो के राजा आलू की खुदाई छटांई का कार्य प्रारंभ होने से कस्बा व देहात क्षेत्र में मजदूर वर्ग की व्यस्त होते हुए दिखाई दिए।सब्जियो के राजा कहे जाने वाले आलू की पैदावार करने के लिए किसानो के द्वारा खरीफ के सीजन में बुबाई कर दी थी।तीन माह के अंतराल में सब्जियो के राजा आलू की फसल खेत में तैयार होकर पक जाने के उपरांत किसानो के द्वारा अपने अपने खेतों में उत्पन्न आलू की खुदाई मजदूरो के माध्यम से प्रारंभ करा दी गई है।आलू की फसल की अच्छी पैदावार होने से उत्साहित किसान आसमान में हो रहे मौसमी बदलाव को लेकर चिंतत है। आज कस्बा के ग्रामीण अंचल में किसानो के द्वारा आलू की खुदाई के लिए ठेकेदारो के माध्यम से आलू की खुदाई का ठेका कर कार्य प्रारंभ करा दिया है।आलू की खुदाई प्रारंभ होने से मजदूर वर्ग भी व्यस्तता के कगार पर पहुंच गए है।मजदूरो के आलू की खुदाई कार्य के दौरान अपने परिवार के अन्य सदस्यो के अलावा महिलाओ के माध्यम से भी आलू की खुदाई कराकर छटांई बिनाई करते हुए दिखाई दिए।आलू की खुदाई का कार्य प्रारंभ होने से किसानो के खेतो में विभिन्न निम्न वर्ग के परिवार के सदस्यो के द्वारा भी भरण पोषण के लिए अपने घरो के लिए आलू की बिनाई करने में लगे हुए है।आलू की फसल की खुदाई कहीं पर मजदूर तो कही पर अन्य कृषि यंत्र टैक्टर इत्यादि उपकरणो से खुदाई का कार्य कराया जा रहा है।