
सासनी 25 अक्टूबर । आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित राधिका ढाबा के निकट शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, बसगोई निवासी अभिषेक पुत्र ज्ञान प्रकाश और उसका चचेरा भाई यशपाल पुत्र कृष्ण कुमार शुक्रवार सुबह बुलेट मोटरसाइकिल से अलीगढ़ कॉलेज पढ़ने जा रहे थे। जैसे ही वे राधिका ढाबा के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यशपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने सुचारु कराया। बताया गया है कि मृतक अभिषेक बीएससी का छात्र था, जबकि घायल यशपाल इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रहा है।














































