
हाथरस 13 अक्टूबर । काका हाथरसी के सुपुत्र डॉ. लक्ष्मीनारायण गर्ग की स्मृति में कल्याणं करोति नेत्र संस्थान मथुरा द्वारा 14 अक्टूबर को नि:शुल्क नेत्र जांच और परामर्श शिविर का आयोजन काका हाथरसी स्मारक पार्क में किया जाएगा। यह शिविर प्रात: 9 बजे से 3 बजे तक चलेगा। काका हाथरसी के पौत्र अशोक गर्ग ने बताया कि इस शिविर में रोगियों का नेत्र परीक्षा आधुनिक मशीनों से किया जाएगा और मोतियाबिंद से पीड़ित रोगियों को ऑपरेशन के लिए कल्या कृति नेत्र संस्थान के गोवर्धन रोड, मथुरा स्थित हॉस्पिटल में योग्यता प्रमाणपत्र प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज दिया जाएगा। शिविर में भाग लेने वाले रोगियों के लिए दवाइयाँ, चश्मा, पट्टियाँ नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगी। शिविर में निःशुल्क नेत्र रोगों की जांच और उपचार की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। नेत्र रोगी ऑपरेशन कराने हेतु आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो और मोबाइल नंबर साथ लेकर आएं।















