
हाथरस 03 नवंबर । निस्वार्थ सेवा संस्थान, हाथरस द्वारा प्रतिमाह की तरह इस माह भी बालदेव गौशाला, किला गेट हाथरस में मासिक गौ सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों ने प्रातः समय गौशाला पहुंचकर गौमाता की सेवा की और उनके लिए चोकर, चारा, गुड़ व हरा चारा खिलाया। संस्थान के सदस्य अपने-अपने घरों से प्रतिदिन मूक पशुओं को भोजन कराते हैं। इस सेवा कार्य के 1300 दिन पूर्ण हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त हर माह विभिन्न गौशालाओं में जाकर संस्था के सदस्य सेवा कार्य करके समाज में प्रेरणादायक संदेश दे रहे हैं। गौमाता को भोजन कराने के बाद संस्था के सदस्यों ने गौशाला परिसर की व्यवस्था सुधारने में भी सहयोग किया। सेवा के दौरान वातावरण में श्रद्धा, भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार दिखाई दिया। संस्थान के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि गौ सेवा भारतीय संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा — “गौ माता हमारे जीवन का आधार हैं। दूध, खेती और दैनिक जीवन की कई आवश्यकताएँ उन्हीं से पूरी होती हैं, इसलिए उनकी सेवा हमारा धर्म है।” कोषाध्यक्ष एवं मूक पशु सेवा प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यक्रमों से समाज में गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और अधिक लोग इस पवित्र कार्य से जुड़ते हैं। गौशाला संचालक ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निस्वार्थ सेवा संस्थान जैसे सामाजिक संगठन समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के सेवा भावना को आगे बढ़ा रहे हैं। इस सेवा कार्यक्रम में अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, सचिव नीरज गोयल, कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी सीए प्रतीक अग्रवाल, सह सचिव निष्कर्ष गर्ग, सोशल मीडिया प्रभारी सारांश टालीवाल, वरुण अग्रवाल, सतेंद्र मोहन, आशीष अग्रवाल, ध्रुव कोठीवाल, दीपांशु वार्ष्णेय, अवधेश कुमार बंटी, यश वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।








				
				
								
								
																											
												
            
            
					
					
					
					