सीओ सदर ने किया साइबर थाने का वार्षिक निरीक्षण, अधिकारियों व कर्मचारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

हाथरस 07 फरवरी । आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्दैशन में क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्रकृष्ण नारायण द्वारा साइबर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना विपिन चौधरी, साइबर थाना के अधिकारी-कर्मचारी आदि मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर व उनके समस्त टीम से थाने की कार्यप्रणाली, साइबर अपराधों की विवेचना की प्रगति और अपराधियों की पहचान करने के तरीकों पर चर्चा की। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाने के सभी कंप्यूटर सिस्टम और डिजिटल उपकरणों का परीक्षण किया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी उपकरण सही तरीके से काम कर रहे हैं और साइबर अपराधियों के खिलाफ तकनीकी पहलू से सुसज्जित हैं। क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि वर्तमान में साइबर अपराधों में वृद्धि हो रही है। इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने के साथ-साथ धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, ऑनलाइन ठगी और अन्य साइबर अपराधों की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने थाने को निर्देश दिया कि साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों का निपटारा शीघ्र और प्रभावी तरीके से किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराधों को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है, ताकि लोग इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सतर्क रहें और अपना व्यक्तिगत डेटा सुरक्षित रखें।
निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख-रखाव को चैक किया गया तथा साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्य समय से सम्पादित करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना साइबर में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों से उनके कार्यों के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गई तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने तथा कार्यालय रिकार्ड को अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखो/रजिस्टरों को चैक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा अभिलेखों को अध्यावधिक करने एवं उचित रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी नगर ने इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों से यह अपील भी की कि वे जनता की सेवा में तत्पर रहें और साइबर अपराधों को रोकने के लिए निरंतर प्रयास करें।