Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 02 अगस्त । उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री असीम अरुण के निजी सचिव जय किशन सिंह को एक आउटसोर्स महिला कर्मचारी के साथ शीलभंग और अश्लील हरकतों के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। मंत्री के हस्तक्षेप पर पुलिस ने उन्हें मौके से ही गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, बीते 28 जुलाई को यह घटना घटी थी, जब महिला कर्मचारी कार्यालय में अकेली थी। उसी दौरान जय किशन सिंह ने कथित तौर पर उसके साथ अश्लील हरकत की। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया और शिकायत करने की बात कही, तो सचिव ने गाली गलौज शुरू कर दी और नौकरी से निकालने की धमकी भी दी। महिला का आरोप है कि आरोपी सचिव अक्सर उसे अपने कमरे में बुलाता था और उसके कपड़ों पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। वह स्वयं को ऊंची पहुंच वाला बताकर डराने की कोशिश करता था।

पीड़िता ने बृहस्पतिवार को जब मंत्री असीम अरुण के दफ्तर में उनकी मौजूदगी की जानकारी पाई, तो वह मौके पर पहुंच गई और रोते हुए आपबीती सुनाई। मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर पुलिस को बुलाया और आरोपी सचिव को कार्यालय से ही थाने भिजवाया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर छेड़छाड़ और धमकी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जय किशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अब उन्हें आधिकारिक रूप से निलंबित कर दिया गया है। आरोपी लखनऊ के विक्रांत खंड का निवासी बताया जा रहा है। इस मामले में मंत्री असीम अरुण के त्वरित और सख्त एक्शन की सराहना की जा रही है, जिसने स्पष्ट संकेत दिया है कि सरकारी कार्यालयों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

About Author
Ayog Deepak

Ayog Deepak is an Indian journalist and businessperson who is the chairman and Editor-in-chief of Hamara Hathras News.

View All Articles
Check latest article from this author !
प्रदेश में भारी बारिश का कहर : हाथरस, अलीगढ़, मथुरा समेत 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी, कासगंज सहित 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, रायबरेली में रिकॉर्ड 202 मिमी बारिश, कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात
सावन का अंतिम सोमवार : शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भैरों बाबा के दरबार में भी लगी भीड़, कांवड़ चढ़ाने, जलाभिषेक और भव्य श्रृंगार के साथ भक्तों ने भोलेनाथ को किया नमन
हाथरस में लगेंगे नए उद्योग, इंवेस्टर्स समिट के तहत 31 प्रस्ताव प्रगति पर, 1378 युवाओं को मिलेगा रोजगार, इंवेस्टर्स समिट के तहत 240 उद्यमियों ने किया था हाथरस में निवेश का वादा, 50 ने शुरू की इकाई स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page