Hamara Hathras

Latest News

लखनऊ 01 अगस्त । उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) पदों पर नियुक्ति के लिए बहुप्रतीक्षित भर्ती परीक्षा की तिथियां आखिरकार घोषित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने कई बार स्थगित हो चुकी इन परीक्षाओं के लिए नई तिथियों की घोषणा की है।

  • PGT परीक्षा 15-16 अक्तूबर 2025 को
  • TGT परीक्षा 18-19 दिसंबर 2025 को
  • UPTET परीक्षा 29-30 जनवरी 2026 को

अभ्यर्थियों को साढ़े तीन साल बाद मिली उम्मीद

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत टीजीटी के 3539 पद और पीजीटी के 624 पद यानी कुल 4163 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2022 में ही पूरी हो गई थी, लेकिन परीक्षा तीन से चार बार स्थगित की जा चुकी है। ऐसे में लगभग 13.19 लाख अभ्यर्थी लंबे समय से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।

  • TGT के लिए आवेदनकर्ता: 8.69 लाख
  • PGT के लिए आवेदनकर्ता: 4.50 लाख

परीक्षा स्थगन की पूरी टाइमलाइन

PGT परीक्षा

  • पहले प्रस्तावित: 11-12 अप्रैल 2025
  • फिर स्थगित कर 20-21 जून, फिर 18-19 जून, और फिर अगस्त अंतिम सप्ताह प्रस्तावित
  • अब अंतिम तिथि घोषित: 15-16 अक्तूबर 2025

TGT परीक्षा

  • पहले प्रस्तावित: 4-5 अप्रैल 2025
  • फिर स्थगित कर 14-15 मई, फिर 20-21 जुलाई
  • अब अंतिम तिथि घोषित: 18-19 दिसंबर 2025

UPTET का चार साल बाद आयोजन तय

इसी के साथ उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की भी तिथि घोषित कर दी गई है। 29 व 30 जनवरी 2026 को परीक्षा आयोजित होगी। इससे पहले 2021 की UPTET परीक्षा को आखिरी बार 23 जनवरी 2022 को आयोजित किया गया था। अगर इस बार समय पर परीक्षा हो जाती है, तो चार साल बाद लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

आयोग की चुनौती—समय से परीक्षा कराना

आयोग के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय के अनुसार, परीक्षा आयोजन का निर्णय 24 जुलाई को हुई बैठक में लिया गया था और अब परीक्षा तिथियों को सार्वजनिक कर दिया गया है। आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती समय से, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से परीक्षा आयोजन कराना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page