
लखनऊ 09 नवंबर । लखनऊ में पकड़ी गई कोडीन युक्त कफ सिरप की खेप ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय नशा नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जांच में यह पुष्टि हुई है कि सिरप की आपूर्ति न केवल उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में की गई, बल्कि बिहार और सीमावर्ती क्षेत्रों के जरिए नेपाल तथा पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश तक भेजी गई। जांच में शामिल लखनऊ की अर्पिक फार्मास्यूटिकल्स और ईधिका लाइफसाइंसेज द्वारा फर्जी बिलों और अवैध लाइसेंसों के माध्यम से यह कफ सिरप सप्लाई किया गया। दवाओं को औषधीय उपयोग के बजाय संगठित गिरोह द्वारा नशे के रूप में बेचा जा रहा था। विभाग ने अब तक 16 एफआईआर दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 25 मेडिकल स्टोरों पर कोडीनयुक्त दवाओं की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जांच अभियान पूरे प्रदेश में जारी है और अन्य राज्यों को भी आगे की कार्रवाई हेतु अवगत कराया गया है।










