
हाथरस 08 अक्टूबर । करवाचौथ के पावन पर्व पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, ‘रोजगार भारती’ द्वारा मेहंदी लगाने का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस अवसर को सौंदर्य महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत नगर के विभिन्न स्थानों पर मेहंदी के स्टॉल लगाए जाएंगे। प्रशिक्षण का पहला शिविर आज श्री राम दरबार मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है, जिसमें महिलाओं व युवतियों को मेहंदी लगाने की कला के साथ डिज़ाइनिंग भी सिखाई गई। रोज़गार भारती के जिला संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि संस्था का उद्देश्य छोटे-छोटे कार्यों के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों जैसे वसुंधरा एन्क्लेव, गणेश सिटी, आगरा मार्ग स्वदेशी माल, पुराना मिल कंपाउंड, नवीन मेडिकल आदि स्थानों पर 8 अक्टूबर से मेहंदी के स्टॉल्स लगाए जाएंगे। प्रशिक्षित महिलाएं उचित दरों पर सुंदर मेहंदी डिज़ाइन लगाएंगी। शहर की सभी महिलाओं से आह्वान किया गया है कि वे इस आयोजन में भाग लें और अपने हुनर को पहचान दिलाएं।










