Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 22 मार्च । आज जिले में तीन मूल्यांकन केंद्रों पर 39,838 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। हाईस्कूल की 24,754 व इंटरमीडिएट की 15,084 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। हाथरस में तीन मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। सरस्वती इंटर कॉलेज में 1,35,425 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। आज इस केंद्र पर 15,084 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 323 परीक्षक अनुपस्थित रहे। श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में 90,800 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। इस केंद्र पर हाईस्कूल की 17,680 उत्तररपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 160 परीक्षक अनुपस्थित रहे।

पीबीएएस इंटर कॉलेज में 61,884 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। आज इस केंद्र पर 7,074 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 168 परीक्षक अनुपस्थित  रहे। तीनों केंद्रों पर कुल 39,838 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। कुल 775 परीक्षक उपस्थित एवं 651 अनुपस्थित रहे। अब मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल की 76,822 व इंटरमीडिएट की 94,713 उत्तरपुस्तिकाएं बाकी हैं। हाथरस में तीनों केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर की कुल 2,88,109 उत्तर-पुस्तिकाएं चैक होने के लिए आई हैं। अभी तक कुल 1,16,574 कॉपियां चैक हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page