आगरा 21 दिसंबर । शारदा विश्वविद्यालय आगरा के श्री आनंद स्वरूप जी स्पोर्ट्स स्टेडियम में 79वीं राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा श्री राजकुमार चाहर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता, कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन एवं शारदा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की को-फाउंडर भावना गुप्ता सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रो-चांसलर वाई.के. गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शारदा विश्वविद्यालय खेलों को शिक्षा का अभिन्न अंग मानता है और संतोष ट्रॉफी जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) जयंती रंजन ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं बल्कि मानसिक मजबूती एवं चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संतोष ट्रॉफी जैसे मंच से देश को भविष्य के उत्कृष्ट फुटबॉल खिलाड़ी प्राप्त होंगे। डीन डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर डॉ. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता से विद्यार्थियों एवं युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा खेल संस्कृति को नई दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी विभागों के समन्वित प्रयासों की सराहना की। मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में सभी आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संतोष ट्रॉफी भारतीय फुटबॉल की रीढ़ है, जिसने देश को अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेना खिलाड़ियों के लिए गौरव की बात है, जिससे उनके खेल कौशल, आत्मविश्वास और करियर को नई दिशा मिलती है। उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन, समर्पण और निरंतर अभ्यास के साथ खेलते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में उत्तराखंड एवं चंडीगढ़ के मध्य रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 – 0 से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के मध्य खेला गया, जिसमें दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबरी पर रहीं।
इस अवसर पर एआईएफएफ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन, मानद महासचिव मोहम्मद शाहिद, कानपुर के सचिव अजीत सिंह, सुल्तानपुर से एम.एस. बैग, गाजीपुर से मिराज, मिर्जापुर से आरिफ निज़मी, आगरा फुटबॉल अकादमी के सचिव आदित्य सिंह चौहान, फुटबॉल कोच योगेश वर्मा, सहित विभिन्न जिलों के फुटबॉल संघों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त दीपेंद्र यादव, श्रुति जादौन, मनीष बघेल, वेदप्रकाश पांडेय एवं अंजनी ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन अवसर पर डॉ. राजेश कहरवार डायरेक्टर स्पोर्ट्स हिंदुस्तान कॉलेज ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, दर्शकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोग से ही 79वीं राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप 2025-26 का यह भव्य आयोजन सफल हो सका।














