
अलीगढ़ 11 नवम्बर । राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने अलीगढ़ मंडल के सभी महाविद्यालयों में पान-मसाला और धूम्रपान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह कदम स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशों के अनुरूप उठाया है। अब परिसर में तंबाकू उत्पादों का सेवन, बिक्री या धूम्रपान करना पूर्णतः निषिद्ध होगा। इस प्रतिबंध की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जाएगी, और नियम तोड़ने वाले छात्रों या स्टाफ पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के 383 महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कुलसचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने व्यापक कदम उठाए हैं। सभी कॉलेजों में धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों पर रोक के बोर्ड लगाए जाएंगे, और नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी। इस कदम से छात्रों और स्टाफ का स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा और शैक्षणिक संस्थान एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करेंगे।










