Hamara Hathras

Latest News

अलीगढ़ 27 दिसंबर । डीपीएस अलीगढ़ में क्रिसमस कार्नीवल उमंग के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया। सुबह ग्यारह बजे अलीगढ़ के पावना के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वप्निल जैन व डीपीएस की प्रो वाइस चेयरपर्सन श्रीमती प्रिया जैन व पीआईएस की प्रधानाचार्या आरती निगम ने फीता काटकर, इस बाल मेले का उद्घाटन किया। क्रिसमस कार्नीवल को खास बनाने के लिए स्कूल में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए खेलकूद, मौजमस्ती व खाने-पीने की कई तरह की सजावटी दुकानें भी लगाई गईं। म्यूज़िक मस्ती से भरपूर अनेक कार्यक्रमों में बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ खूब लुत्फ उठाया। क्रिसमस कार्नीवल उमंग के आयोजन में बच्चों ने विभिन्नसांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों ने क्रिसमस पर अपने विचार व्यक्त किये और ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे । कुछ बच्चों ने जीसस के जन्म की कुछ महत्वपूर्ण झांकियाँं नाटक के माध्यम से दर्शायीं। नन्हे-मुन्ने बच्चे ‘जिंगल बेल‘ गीत पर बहुत थिरके। छात्रछात्राओं द्वारा ओडिशा राज्य का पारंपरिक, प्रसिद्ध लोक नृत्य मयूरभंज छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया । जहाँ एक ओर विद्यार्थियों ने अपने मातापिता और दादी के साथ सामूहिक ट्यूनिंगडांस का लुत्फ उठाया। वहीं दूसरी ओर छात्रों ने अभिभावकों के साथ सुसज्जित परिधानों में रैम्पवाक शो पर जलवा बिखेरा। साथ ही सभी वर्ग छात्रछात्राओं के अभिभावकों ने शानदार गीत की प्रस्तुति दी। डीपीएस अध्यापक कलाकारों ने आर्केस्ट्रा के धमाल के बाद गीत ’छाप तिलक सब छीनी रे मौसे नैना’ आदि के माध्यम से सभी का मन मोहा वहीं डीपीएस के बच्चों ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुति दी। बच्चे व अभिभावकों को विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने पर बच्चों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। कला विभाग के शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान की थीम पर सजा भव्य विद्यालय परिसर आकर्षण का केन्द्र रहा।

छात्रों में आत्मनिर्भरता को पैदा करने के लिए अध्यापकों व अभिभावकों द्वारा मार्केट लगाया गया। जहां आइसक्रीम, नारियलपानी, कोल्डड्रिंक्स, भेलपूरी, गोल्लगप्पे, पनीर कुलचा, सैंडविच, पावभाजी, टिक्की, चीला, दहीबड़ा, पिज्जा, बर्गर, चाउमीन आदि की दुकानों पर छात्रों ने खाने का लुत्फ उठाया। वहीं कपडे, ज्वैलरी, स्टेशनरी, गिफ्ट आइट्म्स,व सजावटी हैण्डीक्राफ्ट सामान भी खरीदे। प्रधानाचार्या आरती निगम ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। बच्चों के बहुमुखी विकास के लिए बच्चों में अनुशासन, समय-पालन, रचनात्मकता, आत्मविश्वास, कल्पना शक्ति आदि आवश्यक हैं। जो आदर्श शिक्षा के माध्यम से ही प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रधानाचार्या श्रीमती आरती झा ने सभी बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आज के दिन की सार्थकता इसी में है और हम संकल्प लें कि हमारे देश का हर बच्चा शिक्षित हो, सफल हो व खुश रहे। इस मौके पर विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी ब्रजमोहन, सुमित रघुनाथन, एकेडमिक कोर्डीनेटर इन्तजार अहमद आदि सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page