Hamara Hathras

Latest News

हाथरस 20 मार्च। आज जिले में तीन मूल्यांकन केंद्रों पर 31,707 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। हाईस्कूल की 21,614 व इंटरमीडिएट की 10,093 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। हाथरस में तीन मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। सरस्वती इंटर कॉलेज में 1,46,332 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। आज इस केंद्र पर 10,093 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 346 परीक्षक अनुपस्थित रहे। श्री अक्रूर इंटर कॉलेज में 98,345 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। इस केंद्र पर हाईस्कूल की 16411 उत्तररपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 171 परीक्षक अनुपस्थित रहे।

पीबीएएस इंटर कॉलेज में 66,289 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित की गई हैं। आज इस केंद्र पर 5203 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान 178 परीक्षक अनुपस्थित  रहे। तीनों केंद्रों पर कुल 31,707 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। कुल 731 परीक्षक उपस्थित एवं 695 अनुपस्थित रहे। अब मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल की 1,35,689 व इंटरमीडिएट की 1,32,306 उत्तरपुस्तिकाएं बाकी हैं। कुल 31,707 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। हाथरस में तीनों केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर की कुल 3,10,966 उत्तर-पुस्तिकाएं चैक होने के लिए आई हैं। अभी तक कुल 42,971 कॉपियां चैक हो चुकी हैं। अब हाईस्कूल की 1,35,689 व इंटर की 1,32,306 कॉपियां चैक होने के लिए शेष हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page