Hamara Hathras

Latest News

मथुरा 28 नवंबर । राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा के एमबीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान में “एक भारत: श्रेष्ठ भारत” की थीम पर आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शैक्षिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने व्यापारिक अवधारणाओं को समझने के साथ-साथ देश-विदेश से आई कम्पनियों के उत्पादों को न केवल देखा बल्कि उनके निर्माण की जानकारी भी हासिल की। एमबीए विभाग के प्राध्यापकों डॉ. अखिलेश गौर, दीपक चौधरी, पवन अग्रवाल, योगेश तिवारी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में होम इलेक्ट्रॉनिक्स, जूट और कॉयर, कम्युनिकेशन, लाइट इंजीनियरिंग गुड्स, किचनवेयर, होम अप्लायंसेस, किचन इक्विपमेंट्स, कॉस्मेटिक्स, हेल्थकेयर, फ़ार्मास्यूटिकल्स, एग्रो प्रोडक्ट्स, प्रोसेस्ड फूड, टेक्सटाइल, गारमेंट्स, फुटवियर आदि क्षेत्रों से जुड़े स्टॉलों का अवलोकन किया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने एफएमसीजी सेक्टर, लघु एवं मध्यम उद्योगों के उत्पाद, हस्तशिल्प, ग्रामीण कला क्राफ्ट, ज्वैलरी, घड़ियां तथा कई अन्य अभिनव उत्पाद भी देखे।

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय मेले का मुख्य उद्देश्य देश की निर्यात क्षमता को बढ़ाने के साथ ही भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना है। इस भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने जाना कि कैसे खरीददार-विक्रेता मुलाकातें, व्यापारिक साझेदारियां और उत्पाद प्रदर्शन भारतीय उद्योगों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाते हैं। इस शैक्षिक यात्रा में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण सीखें प्राप्त हुईं। मेले में छात्र-छात्राओं ने उद्योग विशेषज्ञों से बातचीत कर उनसे मार्केटिंग और उद्यमशीलता की महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाईं। एमबीए विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने इस शैक्षिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि ऐसे अनुभव उन्हें उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं से परिचित कराते हैं। उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला न केवल व्यापार और उद्योग का बड़ा मंच है बल्कि यह विद्यार्थियों को व्यापक व्यावसायिक दृष्टिकोण प्रदान करता है, जो उनके प्रबंधन अध्ययन को और सशक्त बनाता है। डॉ. जैन ने यह भी बताया कि विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हर सेक्शन को एक्सप्लोर किया और नवीनतम तकनीकी व व्यावसायिक अवधारणाओं को समझने में गहरी रुचि दिखाई, जो उनके करियर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने इस शैक्षिक भ्रमण को छात्र-छात्राओं के लिए उपयोगी बताया। डॉ. अभिषेक सिंह भदौरिया ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षिक यात्राएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ ही उनकी प्रबंधकीय सोच को मजबूत करती हैं। डॉ. भदौरिया ने कहा कि यह शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के अकादमिक ज्ञान को वास्तविक व्यापार जगत से जोड़ने का शानदार अवसर साबित हुआ। शैक्षिक भ्रमण से लौटे छात्र-छात्राओं ने टूर को बहुत ही उपयोगी तथा ज्ञानवर्धक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page