अलीगढ़ 02 सितंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा “इंडक्शन प्रोग्रामः कैंपस से कॉर्पोरेट” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, करियर निर्माण और प्लेसमेंट की प्रक्रिया से अवगत कराना था। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक डा. अर्शी मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में कॉर्पोरेट जगत में प्रतिस्पर्धा अत्यधिक बढ़ गई है। ऐसे में विद्यार्थियों को अकादमिक ज्ञान के साथ व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल और इंटरव्यू तकनीक पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्लेसमेंट सेल विद्यार्थियों को उद्योग की मांग के अनुरूप तैयार करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। सेल प्रभारी डा. विपिन कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण केवल नौकरी पाने का साधन नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास और समस्या-समाधान की क्षमता विकसित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे प्लेसमेंट गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी क्षमताओं को और अधिक निखारें। प्रशिक्षक राहुल शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्योग को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है, जिनमें सीखने की ललक और बदलते परिवेश के अनुरूप ढलने की क्षमता हो। उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरव्यू की तैयारी, ग्रुप डिस्कशन के टिप्स और पेशेवर शिष्टाचार से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने सवाल पूछे। आभार व्यक्त श्वेता भारद्वाज ने किया। संचालन अंशिका जैन ने किया।