
हाथरस 29 जनवरी । जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अतुल वत्स ने की। बैठक में उन्होंने बढ़ते यातायात दबाव, सड़क सुरक्षा उपायों एवं दुर्घटना निवारण की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराने और व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी व एनएचएआई को सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक स्थलों पर हाई मास्क लाइट, बैरियर, सड़क चौड़ीकरण, चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत तथा हाई रिफ्लेक्टिव पेंट का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिए और दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने रात्रि में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, चेतावनी बोर्ड, स्पीड लिमिट व रिफ्लेक्टिव मार्किंग सुनिश्चित करने तथा ब्लैक स्पॉट्स पर सुधारात्मक कार्य शीघ्र पूर्ण कराने पर जोर दिया। पुलिस अधीक्षक ने भी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने की बात कही। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सीओ ट्रैफिक, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।













