Hamara Hathras

21/06/2024 5:16 pm

Latest News

हाथरस 15 जून । सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने तहसील हाथरस में जनसुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं ससमय करने के निर्देश दिए। हाथरस तहसील सभागर में जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल उप जिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण कर कार्यवाही को अंजाम दिया। एडवोकेट देवेश दिक्षित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र में देते लिखा की तहसील में लोग काफी दूर-दराज से आते हैं। क्षेत्रीय लोगों को शौचालय जैसी समस्या का सामना बहुत कठिनाइयों के साथ करना पड़ता है जो तहसील में एक टॉयलेट बना है। उसमें 24 घंटे ताला लगता रहता है और सफाई कर्मी भी कभी नहीं आता या तो उसे वाले को खुलवाकर टॉयलेट की समस्या का समाधान किया जाए या तहसील में लेकर आने वाले फरियादियों का अन्य बंदोबस्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts