अलीगढ़ 24 सितम्बर । मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई तृतीय के तत्वावधान में बाल श्रम विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह नाटक इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डा. उन्नति जादौन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। नुक्कड़ नाटक में स्वयंसेवक विश्वास, अमन और सचिन सहित अन्य प्रतिभागियों ने अपनी अभिनय क्षमता के माध्यम से बाल श्रम की समस्या और उसके दुष्परिणामों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कलाकारों ने दिखाया कि बाल श्रम न केवल बच्चों का बचपन छीन लेता है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है। नाटक का मुख्य उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना था कि बाल श्रम एक सामाजिक अभिशाप है, जिसे जड़ से समाप्त करना आवश्यक है। कार्यक्रम को दर्शकों ने सराहा और उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास बाल श्रम की घटनाओं को रोकने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डा. पूनम रानी भी उपस्थित रहीं।