
लखनऊ 09 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) ने एमएलसी चुनावी मैदान में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। गुरुवार को पार्टी ने कुल पाँच प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिनमें दो शिक्षक और तीन स्नातक एमएलसी चुनाव के उम्मीदवार शामिल हैं। शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियों में वाराणसी-मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर-फैजाबाद खंड से कमलेश का नाम शामिल है। स्नातक एमएलसी प्रत्याशियों में इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मानसिंह, वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह और लखनऊ खंड से कांति सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। कांति सिंह के पति एसपी सिंह, प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं। सपा ने अपने चुनावी दांव में अनुभवी नेताओं और पिछले विजेताओं पर भरोसा जताया है।










