
अलीगढ़ 10 दिसंबर । अलीगढ़ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) से विशिष्ट बीटीसी के 1999, 2004 और 2008 बैच की मूल अंकतालिकाएं गायब होने का गंभीर मामला सामने आया है। अलीगढ़ समेत 15 से अधिक जिलों के करीब 400 से ज्यादा शिक्षक इससे प्रभावित हैं। अंकतालिकाएं न मिलने के कारण शिक्षक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। सीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर है, जिससे शिक्षकों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। डायट से विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, बुलंदशहर, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी सहित कई जिलों के शिक्षक पिछले कई दिनों से डायट के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक मूल अंकतालिकाएं नहीं मिल सकी हैं। परिषदीय विद्यालयों में 2011 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए दो वर्ष के भीतर टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहने पर कई शिक्षकों की सेवाएं समाप्त भी हो चुकी हैं, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है। डायट प्रशासन का कहना है कि अंकतालिकाओं की तलाश जारी है। डायट अलीगढ़ के प्राचार्य आराध्य उपाध्याय ने बताया कि वर्ष 2007 बैच की मूल अंकतालिकाएं मिल चुकी हैं, जबकि अन्य वर्षों की तलाश की जा रही है।













