हाथरस 14 अक्टूबर । दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी की सुरक्षित बिक्री सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने शहर में 13 अस्थाई विक्रय स्थल निर्धारित किए हैं। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। इन निर्धारित स्थलों पर 19 से 21 अक्टूबर तक अस्थाई आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाएंगी और विक्रेताओं को केवल इन स्थानों पर ही बिक्री की अनुमति होगी। अस्थाई दुकानों में टीन शेड के भीतर तेल से जलने वाली लैंप, गैस लैंप या खुली बत्तियों का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। नियमों का उल्लंघन करने पर दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। दुर्घटनाओं से बचाव के लिए दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में पानी, मिट्टी, बालू और अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। इन दुकानों पर केवल छोटी आतिशबाजी और ग्रीन पटाखों की ही बिक्री की जा सकेगी।
निर्धारित बिक्री स्थलों में बागला इंटर कॉलेज का मैदान हाथरस, केएल जैन इंटर कॉलेज का मैदान सासनी, क्रीड़ा स्थल सिकंदराराऊ, हसायन रोड पुरदलिनगर, अड़ौली रोड हसायन, सुमेर रोड कचौरा, बाग छावी मियां सादाबाद, खाली मैदान सहपऊ, खाली मैदान कुरसंडा, जीएसएएस इंटर कॉलेज का मैदान मुरसान, भोपतपुर रोड खाली मैदान हाथरस जंक्शन और पुराना किला महौं शामिल हैं। इन सभी स्थानों पर एसडीएम द्वारा लाइसेंस जारी किए जाएंगे और सभी दुकानों को टीनशेड से निर्मित करना अनिवार्य होगा।