
अलीगढ़ 10 नवंबर । मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों के साथ ही डीन, डायरेक्टर, संकाय प्रमुख, प्राध्यापकों व कर्मचारियों के साथ विद्यार्थियों ने समूह गायन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार चर्चा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रति कुलाधिपति प्रो. पन्नालाल रमैया ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौर में वंदे मातरम् ने देशवासियों को एकजुट किया और राष्ट्रीय चेतना को प्रबल किया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय चरित्र की आत्मा है। इस गीत ने जनमानस में देशभक्ति की ज्योति प्रज्वलित की और स्वतंत्रता संग्राम को ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने गीत के रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय और इसे राष्ट्रीय गीत घोषित करने वाले महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी गोपाल राजपूत, डीएसडब्ल्यू डा. पूनम रानी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. भारतेंदु चौहान ने किया।









