
हाथरस 02 नवम्बर । फैक्ट्री मालिक पर चाकू से हमला कर उसका कान काटने और रंगदारी मांगने के आरोपित को चंदपा पुलिस ने रविवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।घटना 31 अक्टूबर की है। पीड़ित मनीष कुमार पुत्र राजेंद्र कुमार ने चंदपा थाने में तहरीर देकर बताया कि उसी दिन सोनू पुत्र विनोद ने उनसे रंगदारी के तौर पर पैसे मांगे। मना करने पर वह फैक्ट्री में घुस आया और चाकू से हमला कर दिया। हमले में मनीष का कान कट गया और अन्य गंभीर चोटें आईं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने आरोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सादाबाद के पर्यवेक्षण में चंदपा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू की। रविवार को पुलिस ने नामजद आरोपित सोनू को पूरण सिंह इंटर कॉलेज, परसारा के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से चाकू बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है और उसके विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।








