
आगरा 11 अक्टूबर । शारदा वर्ल्ड स्कूल, कीठम में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (APSA) 2025-26 अंतर-विद्यालयी साहित्यिक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत बास्केटबॉल (बालिका वर्ग) एवं अंग्रेजी भाषण (सब जूनियर वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालिका वर्ग के लिए निर्धारित की गई। जिसमें बास्केटबॉल में 10 स्कूलों ने पंजीकरण कराया, अंग्रेजी भाषण (सब जूनियर वर्ग) में 18 टीमों ने भाग लिया जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले विशिष्ट अतिथियों में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के सेक्रेटरी डॉ गिरधर शर्मा, प्रांजल शर्मा एक्जीक्यूटिव, जी एस राणा वाईस प्रेसिडेंट अप्सा, शिवांजल शर्मा मैनेजर सेंट एंड्रूज प्रीमियम स्कूल,युवराज राणा डायरेक्टर ऑल सेंट्स स्कूल एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के सदस्य संजय अग्रवाल, डॉ. गरिमा यादव,(विद्यालय की सलाहकार) विद्यालय के एच ओ एस सत्याकी बनर्जी ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के विशिष्ट सदस्यों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विद्यालय एचओएस सत्याकी बनर्जी एवं डॉ गरिमा यादव ने सभी अतिथियों और एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत विद्यालय प्रतीक चिह्न प्रदान कर किया। एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिससे माहौल और भी सौम्य और प्रेरणादायक हो गया, जिसके पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं ने एक पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन किया। विद्यालय के एच ओ एस सत्याकी बनर्जी ने सभी का स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपना भाषण प्रस्तुत किया। डॉ गरिमा यादव ने सभागार में बैठे सभी अतिथियों स्वागत करते हुए प्रतिभागियों को खेल के प्रति सकारात्मक सोच एवं खेल भावना से भाग लेने की प्रेरणा देते हुए प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया ।दिन की शुरुआत सुबह 8:30 बजे प्रतिभागियों के पंजीकरण के साथ हुई। योग्य निर्णायक मंडल जिसके अंतर्गत अंग्रेजी भाषण में प्रो0 सुरेंद्र सिंह( डीन शारदा वर्ल्ड स्कूल ऑफ़ स्मार्ट एग्रीकल्चर) ,डॉ सोनी शर्मा( एसोसिएट प्रोफेसर शारदा वर्ल्ड स्कूल) एवं अपराजिता सिंह ने अपना निर्णय सुनाया। अंग्रेजी भाषण में प्रथम स्थान सेंट एंड्रूज प्रीमियर स्कूल की अन्विका सिंह, दूसरे स्थान पर गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट1 की मिशप्रीत कौर, तीसरे स्थान पर सेंट सी एफ एंड्रूज स्कूल की आज्ञा शर्मा रहीं।सांत्वना पुरस्कार गायत्री पब्लिक स्कूल यूनिट II की रोहिका शिवहरे एवं सेंट एंड्रूज पब्लिक स्कूल की मन्नत शर्मा को दिया गया।











