लखनऊ 21 अगस्त । उत्तर प्रदेश में गुरुवार से बादलों की सक्रियता बढ़ गई है। बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में 22 से 25 अगस्त के बीच मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि नए वेदर सिस्टम के चलते यूपी के ज्यादातर इलाकों में 22 अगस्त से अगले चार दिन अच्छी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार (22 अगस्त) के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी और तराई के 38 जिलों के लिए है। वहीं, 47 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके।मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतें और आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाएँ।