Hamara Hathras

Latest News

अलीगढ़ 30 जनवरी । मंगलायतन विश्वविद्यालय के कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशंस विभाग द्वारा उभरती तकनीकों को लेकर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया यह व्याख्यान “इमर्जिंग टेक्नोलॉजी इन ट्रस्टेड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)” विषय पर केंद्रित रहा। जिसमें विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विश्वसनीय, सुरक्षित और नैतिक उपयोग से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एनटीटी डेटा सर्विसेज, नोएडा में एसोसिएट डायरेक्टर (आईटी सर्विस मैनेजमेंट) मनीष कुमार शर्मा ने बतौर विशेषज्ञ के रूप में सहभागिता की। उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि वर्तमान समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तेजी से हर क्षेत्र में उपयोग में आ रहा है। ऐसे में इसका विश्वसनीय, पारदर्शी और सुरक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ट्रस्टेड एआई की अवधारणा, इसके व्यावहारिक उपयोग, डेटा प्राइवेसी, साइबर सुरक्षा और नैतिकता जैसे विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभागाध्यक्ष डा. लव मित्तल ने विद्यार्थियों को उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए कहा कि भविष्य में एआई आधारित तकनीकों में करियर की अपार संभावनाएं हैं, बशर्ते विद्यार्थी तकनीकी दक्षता के साथ-साथ जिम्मेदार दृष्टिकोण भी अपनाएं। कार्यक्रम समन्वय सत्यनारायण सारस्वत ने अतिथि स्वागत करते हुए ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। संचालन शानू गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में प्रो. उदय शंकर, डा. मनोज वार्ष्णेय, उमेश शर्मा, पंकज, शिवानी, दिव्या आदि के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

You cannot copy content of this page