
अलीगढ़ 30 जनवरी । जिले में पहली बार आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) पुरुष टी-20 विश्वकप ट्रॉफी गुरूवार को आगरा रोड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ में पहुंची। इसी स्कूल में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह पढ़ चुके हैं। यह विशेष आयोजन आईसीसी द्वारा चलाए जा रहे ट्रॉफी टूर के तहत किए जा रहे हैं। डीपीएस में पहली बार विश्वकप ट्रॉफी देखकर छात्रों में अपूर्व उत्साह दिखा। डीपीएस अलीगढ़ में ट्रॉफी का आना क्रिकेट प्रेमियों और खेल जगत के लिए एक अद्भुत गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा। इस विशेष आयोजन में रिंकू सिंह के पिता खानचंद, माता बीना देवी, भाई सोनू सिंह और क्रिकेटर रिंकू सिंह के मैनेजर वसीम मिर्जा भी रहे। साथ ही अलीगढ़ के 10 स्कूलों के प्रधानाचार्य व विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बना। स्कूल की प्रधानाचार्य आरती झा ने बताया कि डीपीएस के छात्र रिंकू सिंह की कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है कि आज पूरा स्कूल गौरवान्वित है। आगामी टी-20 विश्वकप की ट्रॉफी का इस स्कूल में आना, रिंकू सिंह की वजह से ही संभव हुआ है। कार्यक्रम के दौरान आईसीसी के अधिकरियों ने ट्रॉफी रिवील सेरेमनी का भव्य आयोजन किया। साथ ही बच्चों के साथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जहां क्रिकेट जगत से संबंधित प्रश्नों को बच्चों से पूछा गया और जबाब देने वाले विजेताओं को आईसीसी की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
रिंकू सिंह ने की स्वप्निल जैन से वीडियो कॉल पर बातचीत
कार्यक्रम के दौरान रिंकू सिंह ने पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन से वीडियो कॉल कर बातचीत की। साथ ही रिंकू ने सभी बच्चों से भारतीय टीम का सपोर्ट करने की अपील भी की। डीपीएस अलीगढ़ के भूतपूर्व छात्र रिंकू सिंह का वर्तमान में पढ़ रहे बच्चों के साथ रूबरू होना, एक भावुक पल को दिखा रहा था।
रिंकू सिंह के मैनेजर ने बताई रिंकू के मुश्किल दौर की कहानी
रिंकू सिंह के मैनेजर वसीम ने कहा कि कई लोग रिंकू की सफलता में अपना श्रेय बताते हैं लेकिन सच तो यह है कि मुश्किल समय में रिंकू को पूरा सहयोग और उन्हें आगे बढ़ने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वे हैं स्वप्निल जैन। उन्होंने रिंकू सिंह के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा देखी और उनका भरपूर सहयोग भी किया। उन्होंने इंग्लैंड से मंगाकर रिंकू को क्रिकेट बैट देने का जिक्र भी किया। जिससे यूपी अंडर-16 में 166 बनाकर टीम में महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया था। साथ ही उन्होंने बताया कि 2012 में डीपीएस अलीगढ़ में हुए इंटर-स्कूल टी-20 वर्ल्डकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे रिंकू सिंह की तारीफ यूपीसीए के चैयरमैन राजीव शुक्ला से भी की थी।
पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन से हुई बातचीत
कार्यक्रम के दौरान आईसीसी के अधिकारियों ने स्वप्निल जैन से बातचीत की। उन्होंने कहा कि रिंकू आज जिस ऊंचाई पर पहुंचा है वह उसके अनुशासन का परिणाम है। उन्होंने सभी बच्चों से रिंकू को रोल मॉडल बनाने और उनकी तरह कड़ी मेहनत करने की बात कही। उन्होंने बताया कि डीपीएस अलीगढ़ में 2012 में हुए स्कूल स्तरीय टी-20 बर्ल्ड कप में काफी युवा खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिला। भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन भी बिहार के एक स्कूल की तरफ से खेलने आए थे।

ये रहे मौजूद
पावना ग्रुप के एमडी स्वप्निल जैन, पावना इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर केवीएसएम कृष्णा, प्रिंसिपल आरती निगम, शीतल नंदन – हेरीटेज इन्टरनेशनल, सिमरन साधवानी, प्रिंसिपल – डीपीएस सिविल लाइन्स अलीगढ़, नीना चाकू, प्रिंसिपल – डीपीएस हाथरस, सुनीता सिंह, प्राचार्या – विश्व भारती स्कूल, सरुन कुमार झा, प्राचार्य – संतसार पब्लिक स्कूल, महेंद्र उपाध्याय, प्रधानाचार्य – महर्षि विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, श्याम कुन्तैल, प्रधानाचार्य – ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल अलीगढ, प्रखर जैन, डीपीएस अलीगढ़ के प्रशासनिक अधिकारी ब्रजमोहन,चीफ मार्केटिंग मैनेजर सुमित रघुनाथ, स्पोर्टस विभाग के प्रमुख अरिंदम चक्रवर्ती, सम्वेदना, सरबजीत सिंह, पावना फाउंडेशन के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ. अजय सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे।

















