
सिकंदराराऊ 28 जनवरी । टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरीशंकर गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना कुमार एवं प्रबंधक किशनवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि देश को अपना संविधान लागू करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा तथा अनेक वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रस्तुत किए गए। चित्रांशी, परी, कशिश, कनिका, वर्षा, तनु, अनुज, घनिष्का, पावनी, तन्वी, प्रिया, आरव, अभी, विवान सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रहीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी उपस्थित लोगों को बूंदी वितरित की गई। इस अवसर पर संध्या जादौन, सुमन प्रकाश, बृजेश शर्मा, दिव्या माहेश्वरी, हुमा सिद्दीकी, सुषमा यादव, संजय यादव, मंजुल माहेश्वरी, ममता सिंह, अश्वनी वार्ष्णेय, प्रकाश वार्ष्णेय, मनीषा, कविता, रजनीश, सुरेंद्र कुमार वार्ष्णेय सहित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल, सिकंदराराऊ का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

















