
अलीगढ़ 27 जनवरी । मंगलायतन विश्वविद्यालय परिसर में 77 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन उत्साह, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी कैडेटों की अनुशासित परेड तथा विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया। सामूहिक राष्ट्रगान ने सभी उपस्थित जनों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विश्वविद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में उन्होंने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि नागरिकों को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की याद दिलाने का अवसर है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए युवाओं से शिक्षा, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों को भी उनके अनुशासन एवं सेवाभाव के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सम्मान वितरण कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर डा. समरवीर सिंह, संयुक्त कुलसचिव प्रो. दिनेश शर्मा तथा डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा द्वारा किया गया।


















