
हाथरस 21 जनवरी । श्री दाऊजी महाराज हिन्दू सम्मेलन समिति के तत्वाधान में मातृशक्ति द्वारा हिन्दू सम्मेलनों के जनजागरण हेतु नगर में विशाल कलश यात्रा श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में मातृशक्ति ने अपने सिर पर कलश उठाकर पारंपरिक गीतों की धुन पर नाचते-गाते हुए जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से वातावरण को देशभक्ति से रंगा। कलश यात्रा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय से शुरू होकर घंटाघर, नजिहाई बाजार, मोती बाजार, नयागंज, चक्की बाजार, सर्क्युलेटर रोड, कमला बाजार, रामलीला ग्राउंड होते हुए पुनः पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पर समापन हुई। मार्ग के दौरान देशभक्तों ने पुष्पवर्षा कर मातृशक्ति का भव्य स्वागत किया। यात्रा में भव्य सजी बग्घी में भारत माता के स्वरूप में सजी बाल कन्या विराजमान रही, जबकि जगह-जगह भारत माता की आरती भी उतारी गई। कार्यक्रम से पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रजप्रान्त प्रचारक धर्मेन्द्र ने मातृशक्ति से हिन्दू सम्मेलनों में सहभागिता करने का आह्वान करते हुए कहा कि हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज को जोड़ना, सांस्कृतिक मूल्यों को जागृत करना और आने वाली पीढ़ी को अपनी परंपराओं से परिचित कराना है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में मातृशक्ति का योगदान महत्वपूर्ण है और यह समाज को एक नई दिशा देती है।

कार्यक्रम की अध्यक्ष दीप्ति वार्णेय ने कहा कि नारी शक्ति समाज की रीढ़ है और ऐसे आयोजनों से महिलाओं की सहभागिता और नेतृत्व क्षमता को नया आयाम मिलता है। कार्यक्रम का संचालन सारिका बहन ने किया। कलश यात्रा में महिला जनप्रतिनिधि विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय, पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी, ब्लॉक प्रमुख हाथरस पूनम पांडेय सहित रूमी अग्रवाल, ऋतु गौतम, स्मृति पाठक, दीप्ति वार्ष्णेय, प्रियंसी वार्णेय, संध्या आर्य, बबली चाहर, सारिका, प्रगति कौशिक, अखिलेश गुप्ता, पूनम सेंगर, दीक्षा कुशवाह, माधवी सिंह, शालनी पाठक, उषा पाठक, कवियत्री मीरा दीक्षित, दिशा कुशवाह सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति मौजूद रहीं। शांतिपूर्ण, अनुशासित और भव्य रूप से संपन्न इस कलश यात्रा ने नगर में धार्मिक चेतना और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।
















