
हाथरस 19 जनवरी । भाजपा नेता अंकुर सिसोदिया ने अपने आवास ग्राम भिलोखरी पर नवनियुक्त भाजपा हाथरस जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह कुशवाह एवं सांसद प्रतिनिधि राजेश गुड्डू का भव्य स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में कई भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें पवन रावत (सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा), रजत चौधरी (जिला महामंत्री भाजयुमो), मंडल अध्यक्ष भाजयुमो राज प्रधान, और गौरव ठाकुर कोका शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता और समर्थक भी उपस्थित रहे, जिनमें मुनेश सिसोदिया, रमेश सिसोदिया, हरेंद्र प्रधान, रामवीर सिंह, रवींद्र सिंह, आकाश सिंह, सागर ठाकुर, देव ठाकुर, मयंक सिसोदिया, हिमांशु और हर्ष शामिल थे। स्वागत समारोह में पार्टी नेताओं ने एक-दूसरे के साथ मिलकर संगठन की मजबूती और आगामी कार्यों पर चर्चा की और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएँ दीं।

















