
हाथरस 19 जनवरी । पुलिस ने रंगदारी के एक मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी हाथरस के ही एक व्यापारी के मुनीम का बेटा है। आरोपी ने कुख्यात बदमाश मोना ठाकुर के नाम का सहारा लेकर व्यापारी से रंगदारी की मांग की थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस की मदद से आरोपी को धर दबोचा। कार्रवाई के बाद पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है।
एसओजी टीम एवं थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई कार्रवाई में एक व्यापारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार दिनांक 15 जनवरी को संजीव कुमार अग्रवाल निवासी बसंत बाग कॉलोनी ने थाने पर लिखित तहरीर दी थी, जिसमें बताया गया कि ग्राम रामपुर थाना हाथरस जंक्शन में उनका ईंट भट्टा तथा पेंट की दुकान है। दिनांक 5 जनवरी को उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर स्वयं को नगला इमलिया का प्रधान मोना ठाकुर बताते हुए अज्ञात व्यक्ति ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर जान से मारने की धमकी दी, जिसके संबंध में थाना हाथरस गेट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट सहित चार टीमों का गठन किया गया तथा एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया। लगातार टेक्निकल इनपुट, सर्विलांस और धरातलीय साक्ष्यों के आधार पर आज एसओजी टीम एवं थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को रिम्स हॉस्पिटल के बंद पड़े गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसके संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि संजीव कुमार अग्रवाल के ईंट भट्टे पर उसके पिता पिछले करीब 22 वर्षों से मुनीम के रूप में कार्यरत हैं। पैसों की आवश्यकता के चलते उसने बदमाश मोना ठाकुर के नाम का सहारा लेकर दिनांक 5 जनवरी को व्यापारी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी तथा 14 जनवरी को दोबारा फोन कर रुपये के बारे में पूछा था। बाद में उसके पिता को जानकारी होने पर उन्होंने स्वयं बताया कि भट्टा मालिक के साथ रंगदारी की घटना हुई है और थाना हाथरस गेट में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दीपक कुमार पुत्र महेन्द्र अग्निहोत्री, निवासी ग्राम हैता रघुनाथपुर थाना हसायन जनपद हाथरस के रूप में हुई है। मामले में मु0अ0सं0 23/2026 धारा 308(5) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अपराध आदित्य शंकर तिवारी थाना हाथरस गेट तथा धीरज कुमार गौतम प्रभारी एसओजी टीम जनपद हाथरस शामिल रहे।

















